Punjab:National Hockey Player Paramjit Singh Forced To Work As A Laborer|मजदूरी करने को मजबूर प्लेयर

2023-01-28 4

#PunjabCm #HockeyPlayer #ParamjitSingh
पंजाब के फरीदकोट क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीतने के बावजूद अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए अनाज मंडी में मजदूरी करने को मजबूर राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी परमजीत सिंह की राज्य के सीएम भगवंत मान ने सुध ली है। गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने परमजीत सिंह को फोन करके उसके बारे में तमाम जानकारी ली और उसे 1 फरवरी को चंडीगढ़ आकर सीएम हाउस में मुलाकात करने का निमंत्रण दिया ताकि उसकी प्रतिभा का सम्मान किया जा सके।